Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लोकतंत्र के मंदिर में अमर्यादित भाषा बोलने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को पार्टी से बाहर निकाले भाजपा-जाकिर झुंझुनुवाला
झुंझुनु,(23 सितम्बर 2023)। मंडावा ब्लॉक कॉंग्रेस उपाध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि नए संसद भवन में प्रवेश करने के तीसरे ही दिन देश के संसदीय इतिहास में संसदीय मान्यताओं,धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, नैतिक मूल्यों आदि को नीचे गिराने की पराकाष्ठा तक पहुँचे दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली के प्रति बोली गयी इस तरह की अमर्यादित,असंसदीय और तुच्छ भाषा घोर आपत्तिजनक,निंदनीय और लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है ऐसा प्रतीत होता है जैसे ये देश का अमृतकाल नही विनाशकाल चल रहा हो इस देश के संविधान निर्माताओं ने कभी ऐसी कल्पना भी नही की होगी कि एक दिन इस देश की सत्तारूढ़ पार्टी का एक उच्च शिक्षित एम.ए.व एल.एल.बी. सांसद इस तरह सड़कछाप भाषा का प्रयोग करके भारत के धर्मार्ध आचरण और साम्प्रदायिक सोच का परिचय देगा और उनके पीछे उनकी ही पार्टी के दो-दो पूर्व केंद्रीय मंत्री (सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील रविशंकर प्रसाद व पेशे से डॉक्टर हर्षवर्धन) ठहाके लगाकर हंसते रहेंगे इस से पता चलता है कि ये लोग मानसिक रूप से बीमार हैं जाकिर झुंझुनुवाला ने आरोप लगाते हुवे कहा कि ऐसे लोगों को संवेधानिक पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत के हर व्यक्ति में राम बसता हैं तो फिर आपकी पार्टी के सांसद राम को ही लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में गाली देते हैं और आप खामोशी के साथ समर्थन कर रहे हो लोकसभा अध्यक्ष को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करनी चाहिये और जो भाजपा यह कहती हैं कि सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी कहते है कि पूरा विश्व एक परिवार हैं तो फिर आप इस अमर्यादित भाषा बोलने वाले सांसद को पार्टी से बाहर कब निकालोगे तभी आपका नारे में कुछ सार्थकता दिखेगी वर्ना तो यह एक जुमला हैं भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की इस ओछी व अमर्यादित भाषा से हमारे देश के लोकतंत्र को पूरी दुनियां के सामने शर्मसार होना पड़ा हैं।