Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास को साकार करते हुए राज्य सरकार शिक्षा तंत्र को मजबूत कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धत है।
मंत्री जूली ने शुक्रवार को अलवर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घेघोली के क्रमोन्नत होने व पीएबी योजनान्तर्गत 64 लाख रूपये की लागत से बने 6 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कैमाला का महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में क्रमोन्नत होने पर बेटियों से फीता कटवाकर उद्घाटन किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा अलवर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में ऎतिहासिक नवाचार किए गए हैं जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होने के साथ-साथ क्षेत्र के शैक्षणिक स्तर में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं के विस्तार के साथ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास प्राथमिकता में रखकर किया है। उन्होंने कहा कि घेघोली के उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने से ग्रामीण क्षेत्र विद्यार्थियों को स्थनीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी साथ ही यहां के छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए अन्यत्र दूर-दराज के क्षेत्रों में पढ़ने के लिए नहीं जाना पडेगा।
उन्होंने कहा कि कैमाला के राजकीय विद्यालय को अग्रेजी माध्यम होने से विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में शिक्षा का अपना अलग महत्व है राज्य सरकार द्वारा संचालिए किए जा रहे राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जरूरतमंद तबके के विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करे हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम इन विद्यालयों में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर न केवल शिक्षा दी जा रही है बल्कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक आहार एवं यूनिफॉर्म भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौधरी सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।