Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

भागवताचार्य बाल व्यास श्रीकांत जी शर्मा श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू में ढंढारिया, मोदी, तुलस्यान परिवार के सौजन्य से बने तीन गौ-आवास (सेड) का लोकार्पण करेंगे 4 फरवरी को

झुंझुनू (30 जनवरी 2025)। श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में ढंढारिया, मोदी, तुलस्यान परिवार के सौजन्य से बने तीन गौ-आवास (सैड) का लोकार्पण भागवताचार्य बाल व्यास श्रीकांत जी शर्मा द्वारा 4 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे किया जाएगा।

जानकारी देते हुए गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल ने बताया कि पांच गौ-आवास (सैड) का नवीनीकरण करवाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जिसमें प्रथम- गौ भक्त दानदाता स्वर्गीय बिहारीलाल ढंढारिया एवं स्वर्गीय मणीदेवी ढंढारिया की पुण्यस्मृति में उनके सुपुत्र राधेश्याम ढंढारिया, सुपौत्र राहुल एवं राज ढंढारिया, राहुल फुटकेयर जयपुर के सौजन्य से, द्वितीय- गौ भक्त दानदाता स्वर्गीय सीताराम जी मोदी सुपुत्र स्वर्गीय नथमल जी मोदी दिल्ली की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र इन्द्र कुमार मोदी सपत्नी गीता देवी मोदी, सुपौत्र मोहित मोदी सपत्नी सारिका मोदी, सहपड़पौत्र समर्थ मोदी, स्प्रेड होम प्रोडक्ट्स प्रा. लि. दिल्ली के सौजन्य से, तृतीय स्वर्गीय हनुमान बक्श जी तुलस्यान एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय त्रिवेणी देवी तुलस्यान तथा उनकी सुपुत्रवधू स्वर्गीय सुशीला देवी तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र केशर देव तुलस्यान, सुपौत्र डॉक्टर डीएन तुलस्यान पडपौत्र योगेश तुलस्यान एवं सीए प्रशांत तुलस्यान फर्म घनश्याम दास हनुमान बख्श झुंझुनू के सौजन्य से नवीनीकरण करवाया जा रहा है का लोकार्पण भागवताचार्य बाल व्यास श्रीकांत जी शर्मा द्वारा किया जाएगा।

जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं पीआरओ डॉ.डी.एन. तुलस्यान ने बताया कि जब भी बाल व्यास श्रीकांत जी झुंझुनू आते हैं तब श्री गोपाल गौशाला आकर गौ सेवा भी करते हैं, यह सुखद संयोग होगा कि इस बार लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित शिव पुराण कथा में महाराज श्री के आगमन पर उनके द्वारा तीन गौ-आवास (सैड) का लोकार्पण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.