Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

चुनाव कार्य में बरतें गंभीरता, नहीं रहे कोई शिथिलता – डॉ यादव

संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव एवं पुलिस  महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा,  निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

चूरू, । संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने मंगलवार को जिले के तारानगर एवं सरदारशहर विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा आम चुनाव को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं, तैयारियों का जायजा लिया तथा कानून व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया।

इस दौरान संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने सरदारशहर में एसडीएम कार्यालय में चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों से नामांकन लिए जाने संबंधी व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बीकमसरा में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने मंगलवार को तारानगर में बूचावास में मतदान केंद्र तथा भालेरी में थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने तारानगर पुलिस थाने में अधिकारियों की बैठक ली। संभागीय आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आवश्यक बंदोबस्त करें तथा किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। चुनाव कार्य हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने नियमानुसार सीजर बढाने, एसएसटी एवं उड़नदस्ता की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया सहित चुनाव संबंधी विभिन्न दायित्वों को लेकर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन द्वारा बिना किसी भय एवं प्रलोभन के स्वस्थ वातावरण में मतदान संभव हो, इसके लिए आवश्यक समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी दी। इस दौरान राजगढ़ एएसपी राजेश चौधरी, तारानगर एसडीएम संदीप चौधरी, सरदारशहर एसडीएम हरिसिंह, तहसीलदार सोनू आर्य, सीओ जयप्रकाश, तारानगर एसएचओ नवनीत सिंह, भालेरी एसएचओ देवी सहाय, साहवा एसएचओ रामकरण सिद्धू आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.