Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जयपुर, 01 फरवरी। राजस्थान लघु उद्योग निगम व एक्सपोर्ट कौंसिल के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा की केंद्रीय बजट में बेरोज़गारी व महंगाई नियंत्रण का कोई उपाय नहीं बताया गया है। साथ ही ग़रीबी दूर करने एवं किसानों की आत्महत्या रोकने की कोई सोच नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य व देश के अल्प संख्यकों के लिए बजट में कोई घोषणा नहीं है ।
अरोडा ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बड़े आँकड़े व खोखले सपनों से बुना यह बजट देश के 10 प्रतिशत अमीरों, जो 75 प्रतिशत अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करते हैं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट बताती है की देश में असमानता बढ़ रही है यह बजट इस खाई को और बढ़ाएगा।
उन्होंने ने कहा कि जयपुर के जवाहरात उद्योग को सोने चाँदी पर आयात शुल्क कम होने की उम्मीद थी, अपितु उसमें वृद्धि समानांतर अर्थव्यवस्था को बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली घोषणाओं के क्रियान्वयन का कोई ज़िक्र भी इस बजट में नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को ईआरसीपी की घोषणा कि उम्मीद थी, जो पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के बाद अब किचन चिमनी भी महँगी करदी जिससे गृहिणी का बजट डगमगा गया है।