Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जयपुर, एक फरवरी। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि प्रदेश के सरपंच, वार्ड पंच, आमजन, विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारियों को विभाग की योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी देने के लिए लघु फिल्में तैयार करवाई जाएंगी और इसके माध्यम से उन्हें शिक्षित किया जाएगा।
जैन ने कहा कि किसी भी योजना की जानकारी के अभाव में उसका लाभ मिलना संदिग्ध हो जाता है या पात्र व्यक्ति को सही लाभ नहीं मिल पाता, इसीलिए विभाग द्वारा नवाचार करते हुए पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं से संबंधित लघु फिल्मों के माध्यम से शिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन फिल्मों को विभाग के ही अधिकारियों एवं इंजीनियर द्वारा तैयार किया जाएगा, जिससे विषय वस्तु की प्रमाणिकता बनी रहे।
शासन सचिव ने कहा कि विभाग द्वारा आगामी दिनों में यूट्यूब चैनल भी प्रारंभ किया जाएगा। यूट्यूब चैनल पर मनरेगा, मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की माप पुस्तिका, स्वच्छ भारत मिशन, ओडीएफ प्लस के कॉम्पोनेंट्स, चारागाह भूमियों का संरक्षण सुरक्षा व संवर्धन, महिला स्वयं सहायता समूह के कार्य व योगदान, ग्रामीण कार्य निर्देशिका 2010, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, मैजिक पिट, सोक पिट का निर्माण, जैसे विषयों पर वीडियो तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लघु अवधि के वीडियो, थीम आधारित होंगे और विषय से संबंधित नियमों, प्रावधानों की विशिष्ट जानकारी प्रदान करेंगे। इन लघु फिल्मों में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी सभी तकनीकी एवं विधिक जानकारी बड़ी सरलता से मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि ये फिल्में विशेषकर ग्रामीण परिवेश के लोगों के लिए उपयोगी रहेंगी।
शासन सचिव ने बुधवार को शासन सचिवालय के पंचायती राज सभागार में विभिन्न लघु फिल्मों को देखा और अपने सुझाव दिए। उन्होंने प्रत्येक फिल्म को विषय आधारित बनानें, आसानी से समझ में आने वाली भाषा के प्रयोग तथा दृश्यों के प्रयोग, कंटेंट से संबंधित सुझाव दिए।