Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

स्वायत्त शासन मंत्री ने कोटा में किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

जयपुर, । स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को कोटा शहर के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण कर योजनाएं आमजन को समर्पित की।

       धारीवाल ने मंगलवार को श्रीपुरा न्यास द्वारा नवनिर्मित पार्किंग का लोकार्पण किया। इसके पश्चात से सब्जी मंडी बजाज खाना तक नवनिर्मित नई सड़क, गुमानपुरा इन्दिरा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। किशोरपुरा गेट से इन्दिरा गांधी तिराहा तक नहर के सहारे सड़क निर्माण के कार्यों का लोकार्पण किया। स्वायत्त शासन मंत्री ने कॉमर्स कॉलेज रोड़ से राजीव गांधी नगर तक लिंक रोड़ एवं जल शोधन संयंत्र (50 (एमएलडी) श्रीनाथपुरम लोकार्पण भी किया।

शहर को समर्पित किये विकास कार्य-

स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को श्रीपुरा विकास भवन में आयोजित लोकार्पण समारोह में नवनिर्मित पार्किंग व्यापारियों एवं जनता को समर्पित की। नगर विकास न्यास के सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि इस पार्किंग में 250 दोपहिया वाहनों की जा सकेंगी। इस कार्य पर 3 करोड़ रूपये व्यय किये गये। उन्होंने बताया कि इस पार्किंग के निर्माण होने से सब्जीमंडी, इंदिरा मार्केट सहित आसपास के दुकानदारों को अपने वाहनों की पार्किंग की बेहतर सुविधा मिलेगी और अनावश्यक लगने वाले जाम से भी निजात मिल सकेगी।

इंदिरा गांधी विशाल प्रतिमा का अनावरण-

स्वायत्त शासन मंत्री ने मंगलवार गुमानपुरा में नवनिर्मित इन्दिरा गांधी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। न्यास सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि गन मेटल से 11 मीटर ऊंची प्रतिमा विकसित की गई। जिस पर 3 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि आयरन लेडी के नाम से विख्यात देश की महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सिद्धांत और कार्य शैली को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि कोटा शहर वासियों के लिए मंगलवार का दिन सौगातों भरा रहा। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को एक के बाद एक 7 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है।

उन्होंने श्रीपुरा में 250 दुपहिया वाहन की क्षमता वाला नवनिर्मित पार्किंग स्टैंड का विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने बतया कि 3 करोड रुपए की लागत से यह पार्किंग स्टैंड का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस पार्किंग के निर्माण होने से सब्जी मंडी, इंदिरा मार्केट, बजाज खाना सहित आसपास के दुकानदारों अपने दुपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी। इस पार्किंग का निर्माण होने से व्यापारियों स्वायत्त शासन मंत्री का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात स्वायत्त शासन मंत्री सब्जीमंडी से बजाज खाना तक 1 करोड़ की लागत से बनी नई सड़क का लोकार्पण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.