Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

फिल्म प्रदर्शनी कर नशा मुक्त समाज की अपील की

चुरू / राजस्थान । जिले के राजकीय विधि महाविद्यालय में स्व श्री गुरुशरण छाबड़ा जनजागृति अभियान के तहत सामाजिक संस्था रॉयल इंडियन ह्यूमन सोसायटी द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चूरू के साथ नशा उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी विजय हिन्द जालिमपुरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस डॉ सीबी शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एसके सैनी ने की, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अरविंद ओला, सहायक आचार्य धीरज सक्सेना, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह भूरिया रहे। जालिमपुरा ने बताया की कार्यक्रम में फिल्म प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावो की जानकारी दी गई। प्रोजेक्टर की सहायता से पूरे भारत वर्ष के आंकड़ों को दर्शाते हुए समाज एवं युवा पीढ़ी को इससे होने वाले दुष्प्रभाव और भयानक परिणामों के बारे में बताया ।

              मुख्य अतिथि डॉ सीबी शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज को कैंसर की तरह खोखला करता जा रहा है जिसे समय रहते रोका नहीं गया तो ये बहुत विनाशकारी साबित होगा। संस्था प्राचार्य डॉ एसके सैनी, सहायक आचार्य धीरज सक्सेना और सामाजिक कार्यकर्ता महावीर भूरिया ने भी अपनी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से नशे के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष परिणामों को जीवित उदहारण के साथ सदन के समक्ष रखा। कार्यक्रम में विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे और संवाद किए। सभी प्रतिभागी और अतिथियों हेतु जलापान की व्यवस्था की गई। संचालन विजय हिन्द जालिमपुरा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.