Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सीकर। इरावन फाउंडेशन की तरफ से मंगलवार को ड्रीमजॉन फैशन एकेडमी में होली उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एकेडमी के फैशन डिज़ाइनरो के द्वारा डिज़ाइनर ड्रेसेंज की प्रदर्शनी लगाई गयी। संस्था के फैशन और मॉडलिंग स्टूडेंट्स मॉडल्स के द्वारा कैटवाक किया गया। साथ में मेकओवर ब्यूटी सैलून की ओनर मेकअप आर्टिस्ट रचना शर्मा व टीम द्वारा इंस्टेंट.मेकअपए वर्कशॉप क्लास का आयोजन किया गया।
संस्था की फैशन डिज़ाइनर गीत जांगिड़ ने बताया कि झुँझुनू की फैशन डिज़ाइनर नेहा स्वामी और रिंकू झाझड़िया ने अपने इंडो वेस्ट्रन डिज़ाइन कलेक्शन का प्र्दशन किया। इससे पहले भी फैशन डिज़ाइनर नेहा स्वामी की डिज़ाइन की गयी ड्रेसेस लॉन्गेस्ट फैशन शो में के गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी प्रदर्शित हुई थी।
इस मौक़े पर संस्था मैनेजर उर्मिला जांगिड़ए ने बताया कि शेखावाटी अब तक न्यूज़ और ड्रीम जॉन सीकर की तरफ से मिस्टर और मिस शेखावाटी फैशन शो के ऑडिशन के लिए पोस्टर विमोचन भी किया गया। फैशन डिज़ाइनर गीत जांगिड़ए ऐश्वर्या स्वामी एखुशबु स्वामीए आर्किटेक्ट सुमित कुमावत, कुलदीप स्वामी, शीशराम झाझड़िया, स्टूडेंट्स और मॉडल्स उपस्थित रहे।