Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (24 जुलाई 2023) । कृषि उपज मण्डी़ समिति झुंझुनू के द्वारा सोमवार को कृषक उपहार योजना 2022-23 के अंतर्गत जनवरी से जून माह के इनामी कूपन पर लॉटरी निकाली गई । मंडी समिति के प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, सचिव महेंद्र कुमार एवं क्षेत्रीय कृषि विपणन विभाग के प्रतिनिधि प्यारेलाल महला की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई । कृषि उपज मंडी समिति झुंझुनू के सचिव महेंद्र कुमार ने बताया कि गेट पास विक्रय पर्चियो पर जारी कूपनो में 25 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार कासिमपुरा के विजय बहादुर फोगट को वहीं 15 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार हंसासरी के राजेश को एवं 10 हजार का तृतीय पुरस्कार देसुसर के नाहर सिंह को मिला । ई पेमेंट की विक्रय पर्चियो पर जारी कूपनो मे 25 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार हेतमसर के प्रदीप कुमार मितल को वहीं 15 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार आबूसर के यसवंत कुमार आबुसरिया को एवं 10 हजार रूपए का तृतीय पुरस्कार हेतमसर के प्रदीप कुमार मितल को मिला।