Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में इस वर्ष बांटे गए जरूरतमंदों को लगभग 6500 कंबल

झुंझुनू, (17 जनवरी 2024)। सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का कार्य किया जाना बहुत ही पुनीत कार्य है इस कार्य को पिछले 5 वर्षों से लगातार कर रहा है श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था झुंझुनू जिसके संस्थापक ट्रस्टी एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर डीएन तुलस्यान के कुशल नेतृत्व में विभिन्न उदारमना दानदाताओं के सहयोग से इस वर्ष जरूरतमंद लोगों को लगभग छः हजार पांच सौ कंबल वितरण किए गए।
संस्था ने इतनी बड़ी संख्या में कंबल वितरित कर जरूरतमंद लोगों को ठण्ड से राहत दिलाने का कार्य किया। संस्था ट्रस्टीज का मानना है कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित हुआ है जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। निसंदेह इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा कार्य कुछ नहीं हो सकता।

उक्त कंबल ना केवल झुंझुनू शहर में अपितु झुग्गी झोपड़ी, कच्ची बस्ती, रीको एरिया, बगड़ रोड, मंडेला रोड, चूरू रोड, मंडावा रोड, वारिस पुरा रोड, इंडाली रोड एवं ग्रामीण इलाको सुल्ताना, बिसाऊ, बगड़, रामगढ़, बिरमी एवं चुडैला इत्यादि में भी वितरण किए गए।

जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम में संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, रोहिताश्व बंसल, सीए पवन केडिया, सुनील तुलस्यान, संतोष भगेरिया, संदीप बेरीवाला, संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव, जिला पुलिस प्रशासन, एसपी देवेंद्र बिश्नोई, एएसपी गिरधारी लाल शर्मा, शहर कोतवाल राम मनोहर, जिला प्रशासन, जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल, एडीएम मुरारी लाल शर्मा, उपभोक्ता मंच अध्यक्ष मनोज मील, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग घनश्याम गोयल, जॉइंट कमिश्नर कर विभाग उमेश जालान एवं सुनील मील, नगर परिषद सभापति श्रीमती नगमा बानो एवं आयुक्त दलीप पूनिया, जिला जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत, महिला एवं बाल आधिकारिता विभाग के निदेशक विप्लव न्योला, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष संपत चुड़ेलावाला, रीको मंगलम भोग आटा फैक्ट्री के रोहिताश्व बंसल, पीआरओ हिमांशु सिंह सैनी, लायंस क्लब झुंझुनू, चूणा चौक विकास समिति, झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन स्कूल, लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनू एवं श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं, रीको लिमिटेड, उद्योग विभाग, धर्मदास चैरिटी ट्रस्ट, श्री गल्ला व्यापार संघ सहित अन्य संस्थाओं एवं झुंझुनू विधानसभा भाजपा प्रत्याशी निशित कुमार बबलू चौधरी, नवल किशोर खंडेलिया, आशीष तुलस्यान, कैलाश चंद्र सिंघानिया, रघुनाथ पोद्दार, गणेश हलवाई चिडावा वाला, सुमित पांडे एवं कमल केजडीवाल सहित अन्य गणमान्य जन का सराहनीय योगदान रहा।

उक्त कंबल वितरण में स्थानीय एवं प्रवासी जिन उदारमना दानदाताओं का सहयोग मिला है उनमें प्रमुख है श्री हनुमान बक्स केशरदेव तुलस्यान, रामावतार संजय कुमार नांगलिया, श्रवण कुमार संदीप कुमार बेरीवाला सूरत, विनोद कुमार बेरीवाला सूरत, नवीन गाड़िया सिंगापुर, ललित रूंगटा नासिक, ओपी खेतान मेमोरियल फाउंडेशन मुंबई मार्फत अक्षत अशोक कुमार खेतान मुंबई, श्रीमती गिन्नी देवी राधावल्लभ खेतान ट्रस्ट, सत्यनारायण नंदकिशोर कारूंडिया कोलकाता, महावीर प्रसाद मुरारीलाल मोदी मुंबई, सीए दीनबंधु जालान मुंबई, श्री बाबूलाल अशोक कुमार ढंढारिया मुंबई, कौशल खंडेलिया सूरत, राजकुमार आदर्श कुमार तुलस्यान हैदराबाद, लहर फुटवियर लिमिटेड जयपुर, सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान मुंबई, झुंझुनू प्रगति संघ हैदराबाद, पुरुषोत्तम बनवारी लाल खंडेलिया, गुलझारी लाल शर्मा सचिव एसएमएल कॉलेज झुंझुनूं, प्रमोद कुमार प्रदीप कुमार मोदी, मनीष कुमार मुकेश कुमार बंका सुपुत्र पवन कुमार बंका सूरत, गुप्त दानदाता झुंझुनू निवासी, गुप्त दानदाता नवलगढ़ निवासी, स्वर्गीय घनश्याम दास शाह कोलकाता परिवार, भगवती प्रसाद सुभाष चंद्र ढेढिया, चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार, पुष्पा देवी खेतान फाउंडेशन ट्रस्ट मार्फत काशीनाथ खेतान मुंबई, अशोक कुमार बाबूलाल मोदी, सुमित्रा देवी शुभकरण खंडेलिया मुंबई, विश्वंभर लाल गाड़िया मुंबई, देवेंद्र मंगतूराम जालान मुंबई, अर्जुन जी अग्रवाल सूरत, अनिल जी रुंगटा सूरत, जगदीश प्रसाद जी मोदी दिल्ली, डॉक्टर अतुल गर्ग डीडवाना, महावीर प्रसाद गुप्ता नोएडा, परमेश्वर जी गुप्ता सूरत, महावीर प्रसाद गुप्ता चेन्नई, उषा धर्मपत्नी घनश्याम जी मोदी मुंबई एवं स्वर्गीय नरोत्तम लाल जी जालान परिवार झुंझुनूं।

विदित है कि श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा पिछले 5 वर्षों से धार्मिक एवं सामाजिक सरोकारों की श्रंखला में ना केवल कंबल वितरण किया जा रहा है अपितु कोरोना काल में मास्क, सैनिटाइजर, राशन सामग्री इत्यादि का वितरण भी बड़ी संख्या में किया गया था। संस्था द्वारा जिला जेल झुंझुनू में पिछले वर्ष पाटोदिया परिवार के सौजन्य से एक पुस्तकालय कक्ष का निर्माण भी करवाया गया है। विदित है कि जिला जेल झुंझुनू में शीघ्र ही कैदियों के लिए चपाती बनाने की मशीन लगायी जावेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.