Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (23 जुलाई)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव शंकर सेवा समिति द्वारा 11वी विशाल कावड़ यात्रा एवम कलश यात्रा का आयोजन अलवर से शिव मंदिर बैडाखो धाम कालेडी के लिए पूजन कर रवाना की गई।
कार्यक्रम संयोजक लोकेश शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को अलवर से रवाना होकर 23 जुलाई को शिव मंदिर बैडाखो धाम कालेडी पहुंची है। जिसमे सैंकड़ों की संख्या में शिव भक्तो ने भाग लिया और बाबा के जयकारे लगाए।।
सर्व ब्राह्मण महासभा की प्रदेश मंत्री ज्योति शर्मा कालेड़ी ने बताया की यह कावड़ यात्रा एवम कलश यात्रा तहसील की सबसे बड़ी यात्रा है जिसमे 111 कलश एवम 100 कावड़ यात्री भाग लेते है साथ ही सर्व समाज के लोग भाग लेते है।
इस अवसर पर पंचायती समिति सदस्य राकेश बोहरा, रिटायर्ड थानेदार पी ड़ी, शर्मा, रामकरण पांडे, बाबूलाल मीना ठेकेदार, विनोद शर्मा, कमलेश शर्मा, घासी शर्मा, कालू शर्मा, महेश शर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा, विनोद धरनवास सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवम ग्रामवासी उपस्थित थे।।