Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
3 सितम्बर को होगा ब्राह्मण महासंगम
महासंगम को सफल बनाने के लिये हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड के किये पाठ
जयपुर, (22 जुलाई)। सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा जयपुर में आगामी 3 सितंबर ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। जिसको सफल बनाने के लिये आज चांदपोल स्थित गोपीनाथ जी का मंदिर में महिलाओं प्रकोष्ठ द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ एवं बनीपार्क स्थित खण्डाका हाउस में सुंदरकाण्ड के पाठ किये गये है।
सर्व ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय महामंत्री सविता शर्मा ने बताया कि चांदपोल स्थित गोपीनाथ जी के मंदिर में महिलाओं द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ किए जिसमें सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने पूजन पाठ कर हनुमान चालीसा का शुभारम्भ किया और सभी महिला पुरुषो ने हनुमान चालीसा के पाठ किये जयकारे लगाये।
सर्व ब्राह्मण महासभा गंगाजल वितरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश पारीक ने बताया कि बनीपार्क स्थित खण्डाका हाउस में ब्राह्मण महासंगम को सफल बनाने के लिये आज सुन्दरकाण्ड के पाठ किये जिसमें सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने सपत्नीक एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सपत्नीक पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया । साथ ही सभी विप्र बंधुओं ने भाग लिया।
पारीक ने बताया कि 3 सितम्बर को आने वाले महासंगम के प्रति समाज का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और 200 विधानसभाओं से समाज बंधुओं को जयपुर बुलाया जाएगा और समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंगम में लिये जायेगें उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाया जायेगा।
इस अवसर पर महासभा के सभी पधाधिकारी उपस्थित थे।