Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (7 फरवरी 2024)। झुंझुनूं नगर परिषद् आयुक्त द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के अन्तर्गत नगर परिषद् झुन्झुनू द्वारा शहीदान चौक व मेघवंशी बगीची में कैम्पों का अयोजन करवाया गया। कैम्पों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में संबंधित लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। जिसमें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, आधार कार्ड अपडेशन इत्यादि योजनाओं से लाभान्वित किया गया साथ ही प्रत्येक विभाग के कर्मचारियो/अधिकारियों द्वारा उपरोक्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कैम्पों में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, उज्जवला योजना, पोषण अभियान योजनाओं में पूर्व में लाभान्वित लाभार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन रामकरण यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निषित कुमार, पार्षद विजय कुमार सैनी,अशोक, चन्द्रप्रकाश शुक्ला प्रमोद जानू, कैलाश कुमावत, अब्दुला अगवान, प्रमोद बुडानिया इत्यादि जनप्रतिनिधि शामिल रहें।