Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

वीर तेजा सेना लक्षमनगढ की मीटिंग आयोजित

मैराथन विजेता पवन ढाका का किया सम्मान

लक्ष्मणगढ़ (23 सितंबर 2024)। वीर तेजा सेना की मीटिंग होटल न्यू किंग्स हवेली सेठों की कोठी पर आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए वीर तेजा सेना तहसील अध्यक्ष राकेश भोजासर ने बताया कि मीटिंग में लद्दाख में आयोजित विश्व की सबसे ऊंची मैराथन जीतने पर तेजा सेना के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवम् सरक्षक पवन ढाका का सम्मान किया गया। पवन ढाका ने 72 किलोमीटर की दूरी 9 घंटे 19 मिनट में पूरी की।50 वर्ष आयु वर्ग में पहला स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल जीता। मीटिंग में लक्ष्मणगढ़ तहसील में उपयुक्त स्थान का चयन करके वीर तेजाजी का भव्य मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी ने समर्थन किया।इसके लिए लक्ष्मणगढ़ से सालासर मार्ग पर मंदिर बनाने का प्रस्ताव लिया गया।
इस अवसर पर गणपतराम मातवा, महावीर मातवा, ईश्वर मील, बनवारी मडीवाल, बनवारी भड़िया, विजेंद्र पूनिया, राजेंद्र चौधरी, हंसराज बाटड़, महेंद्र रुहेला, रजनीश ढाका, हरफूल गोदारा, कैलाश बिस्सू, प्यारेलाल कटारिया, इंद्राज भोजासर, प्रवीण मातवा, रतन बासनी, अनुराग ढुकिया, रामनिवास ढुकिया, देवीलाल भूरिया, दिनेश खीचड़, सुरेंद्र गोदारा, संदीप भोजासर, सत्या जाट, मोनू फतेहपुर, अमित पालडी, बंटी ढाका, मनोज नेहरा, पंकज कसवां, बबलू बैरास, मामराज भोजासर, अशोक हरसावा, महेश मातवा, सत्यपाल ढाका, नंदकिशोर ढाका, कन्हैयालाल डारा, राहुल धायल, अंकित ढाका, दयाराम घस्सू, जीतू डोटासरा, सहित अनेक तेजा भक्त उपस्थित रहे। संचालन अरुण चौधरी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.