Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जायज व सही कार्य को त्वरित गति से निपटाने में गति दे अधिकारी – भाजपा नेता दिनेश जोशी

नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी के पद पर शुभम गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण

लक्ष्मणगढ़ (23 सितंबर 2024)। वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन दिनेश जोशी ने कहा कि अधिकारी आमजन को राहत प्रदान करने के लिए तत्परता दिखाते हुए जायज व सही कार्य की पत्रावलियों को बिना रोक-टोक के निपटारा करें ।
जोशी सोमवार को यहां पालिका कार्यालय में नवांगतुक अधिशाषी अधिकारी शुभम गुप्ता के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत लंबित पत्रावलियों की स्वीकृति जारी करें। पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए काम को गति दी जाएगी तथा जल्द ही एजेंडा तय कर बोर्ड मीटिंग बुलाई जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवांगतुक अधिशाषी अधिकारी शुभम गुप्ता ने कहा कि बोर्ड के सहयोग से जनहित की योजनाओं को लागू करने का प्रयास किया जाएगा। इससे पहले स्वायत शासन विभाग जयपुर से स्थानांतरण हो कर आये आए शुभम गुप्ता को नगर पालिका में हुए संक्षिप्त समारोह में नगर परिषद फतेहपुर के आयुक्त व लक्षमनगढ नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार का कार्य संभाल रहे देवीलाल बोचल्या ने अधिशासी अधिकारी का कार्यभार सौंपा।स्थानीय नेताओं ने गुप्ता को बुके भेंट कर सम्मान किया। आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ललित पुरोहित, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष पार्षद मधुसुदन दायमा, पार्षद पवन बाल्मिकी, रामावतार पवार, एडवोकेट सज्जन सैनी, मुकेश सैनी, विष्णु शर्मा , अमित जोशी राजेंद्र खींची, सद्दाम, फ्याज डॉलर, पार्षद प्रतिनिधि विनोद गढवाल, राधेश्याम बारी, रामावतार चावला, शशिकांत पुजारी, सज्जन सैनी, राजेश वेदी, मनीष मील, संदीप नेता, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी कमल सुरोलिया, नगर पालिका कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.