Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं (11 जुलाई 2024)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं द्वारा गुरूवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर झुंझुंनू जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सचिव प्रियंका पिलानीया ने जे.बी.शाह गल्र्स कॉलेज में विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परिवार नियोजन के महत्व, लैंगिक समानता, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों जैसे विभिन्न जनसंख्या मुद्दों पर जागरूकता बढाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि बढ़ती जनसंख्या के चलते गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, अशिक्षा और बीमारी आदि की समस्याएं उत्पन्न होती है। यह जनसंख्या वृद्धि दिन-प्रतिदिन चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिससे पर्यावरण पर विपरित प्रभाव पडता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, जिला आयुर्वेद विभाग, राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, जिला कारागृह, झुंझुनूं, तालुका विधिक सेवा समिति, खेतड़ी, चिड़ावा, पिलानी, नवलगढ़, उदयपुरवाटी व न्यायालय क्षेतर्् बुहाना के सहयोग विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जनसंख्या विस्फोट के दुष्प्रभावों के बारे में लोगो को जागरूक करना तथा बाल विवाह रोकथाम, पोक्सो एक्ट, नारी सुरक्षा, विधवा महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दी गयी।