Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

अस्पतालों के लिए आवश्यक विभिन्न लाइसेंस एक प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हो सकेंगे

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 के क्रम में विकसित किए जा रहे एचआईएमएस 2.0 पोर्टल के अन्तर्गत ही सिंगल विंडो सिस्टम को भी शामिल किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में(स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम के संबंध में राज्य सरकार एवं आईएमए तथा निजी अस्पतालो के अन्य प्रतिनिधियों साथ हुए एमओयू के तहत सिंगल विंडो के संबंध में )बुधवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एसीएस ने यह जानकारी दी की एचआईएमएस 2.0 के अन्तर्गत ही सिंगल विंडो सिस्टम विकसित किया जा रहा है ताकि निजी अस्पतालों को आवश्यक सभी लाइसेंस एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सके।
उन्होंने तत्काल इस पर कार्यवाही के निर्देश दिये एवं अगले साप्ताह इस संबंध में सभी हितधारको के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।
बैठक में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान स्टेट हेल्थ ऐसूरेंस एजेंसी ,आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण,आयुक्त आबकारी ,तकनीकी निदेशक डीओआईटी,निदेशक डीएलबी ,निदेशक जनस्वास्थ्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.