Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, 05 जुलाई। मतदाता जागरूकता के संबंध में झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत 20 जून से क्षेत्र के मतदान केन्द्रों एवं सावर्जनिक स्थानों पर लोगों को ईवीएम मशीन तथा वीवीपेट मशीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया से रूबरू करवाया जा रहा है। झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी सुप्रिया ने बताया कि अभी तक 3146 मतदाताओं को इसकी जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय पर स्थापित सेंटर पर 609 मतदाताओं को जानकारी दी गई है। यह विशेष अभियान 3 अगस्त तक आयोजित होगा।