Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, 20 जुलाई। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राजकीय महाविद्यालय पावटा के रिक्त पदों को जल्द ही विद्या संबंल योजना द्वारा भर लिया जाएगा।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक इन्द्राज सिंह गुर्जर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि 30 जून 2023 को जारी एक आदेश द्वारा राजकीय महाविद्यालय पावटा में वाणिज्य संकाय स्वीकृत किया जा चुका है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय पावटा में विज्ञान संकाय खोले जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
यादव ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की अनुपालना में राजकीय महाविद्यालय पावटा को स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत किए जाने की स्वीकृति 8 जून 2023 को एक आदेश द्वारा जारी की जा चुकी है