Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू स्थित पंचदेव मंदिर स्वर्ण जयंती समारोह का दो दिवसीय धार्मिक आयोजन 16 और 17 अप्रैल को
विश्व विख्यात भजन सम्राट अनूप जलोटा विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करनें आएंगे
झुंझुनू, (16 मार्च 2025)। श्री बाबा गंगाराम धाम, श्री पंचदेव मंदिर के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति से आयोजित किए जाएंगे। झुंझुनू की धरती गरिमामय प्रस्तुतियों से गुंजायमान होगी। समारोह में शामिल होने देश विदेश के कोने कोने से हजारों प्रवासी भक्त आयेगें, जिनके लिए समुचित प्रबंध किया जा रहा है।
अर्धशताब्दी वर्ष के इस ऐतिहासिक अवसर को चिरस्थायी बनाने हेतु 16 और 17 अप्रैल 2025 को श्री पंचदेव मंदिर के प्रांगण में सांस्कृतिक परंपराओं को बनाये रखते हुए शोभायात्रा सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम रक्खे गए हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है।
इस अवसर पर भजन सम्राट अनूप जलोटा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। विश्व के अनेक शहरों में भजन प्रस्तुत कर चुके अनूप जलोटा की भजन गायन की एक विशिष्ट विधा है। वे भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से भी अलंकृत हो चुके है। उनके गाए अनेक भजन घर घर में सुने जाते है और वे लोगों के दिलों में गहरायी तक बस गए, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है. दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह में वे 17 अप्रैल वृहस्पतिवार को सायंकाल “एक शाम बाबा गंगाराम के नाम” से भजन संध्या प्रस्तुत करेंगें।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एंव इंडियाज़ गोट टैलेंट फेम सैंड आर्टिस्ट नीतीश भारती द्वारा पहली बार बाबा की सम्पूर्ण लीला की अविस्मरणीय लाइव प्रस्तुति सैंड आर्ट के माध्यम से “बाबा गंगाराम की कहानी सैंड आर्ट ने बखानी” की प्रस्तुति दी जाएगी, जो लोगों को हमारी संस्कृति और कला की एक अलग ही पहचान कराएगी। इस मौके को चिरस्थायी बनाने की हर संभव कोशिश हो रही है। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे पुष्पों और झिलमिलाती रोशनी से भव्य रूप देने चंदन नगर (पश्चिम बंगाल) के कारीगरों को बुलाया गया है।
इस आयोजन का शुभारंभ 16 अप्रैल बुधवार को विशाल शोभा यात्रा से होगा जो मंदिर परिसर से नगर परिभ्रमण करेगी, जिसमें विशेष रूप से श्री विग्रहों के रथ सहित भक्तों द्वारा ध्वज एंव कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान करने नासिक (महाराष्ट्र) से सुप्रसिद्ध पथक ढोल बुलाया गया है, जिसमें 75 कलाकार अपने वाद्य यंत्रों से लोगों को मोहित करेंगें। इसके अलावा अनेको रंग बिरंगी सांस्कृतिक झांकियों का समावेश होगा जो आकर्षण का केंद्र होगी। जिसमें मुख्य है केरल की विश्व विख्यात देव दर्शन झाँकियाँ, जयपुर का सुप्रसिद्ध लवाजमा, 21 फीट ऊंची स्वचालित नृत्य करती हुई भगवान शिव की झांकी इत्यादि।
इस अवसर पर लोकप्रिय भजन गायक कोलकता के सौरभ मधुकर, नवीन जोशी, श्याम अग्रवाल, मुंबई के संजीव कोहली एवं कोलकता से राधेश्री सहित अनेक कलाकार अपना कार्यक्रम देंगें। कोलकाता के सौरभ केशव मधुकर के निर्देशन में भावपूर्ण नृत्य नाटिका “गाथा बाबा गंगाराम की” प्रस्तुत की जाएगी ।
17 अप्रैल प्रातः श्री बाबा गंगाराम, भक्त शिरोमणि श्री देवकीनन्दन एवं माता गायत्री देवी का मनोकामना पूर्ति चरण पादुका भक्तिमय अभिषेक किया जायेगा। इसके पश्चात श्री बाबा गंगाराम अमृतवाणी का सामूहिक संगीतमय पाठ होगा जिसे कोलकाता के श्री नवीन जोशी प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर श्री पंचदेव मंदिर के उद्घाटन समारोह (सन १९७५) के दुर्लभ चलचित्र का प्रदर्शन होगा जो भक्त शिरोमणि श्री देवकीनन्दन एंव माता गायत्री देवी के त्याग, तपस्या और भक्ति को इस कलियुग में दर्शायेगा।
कोलकाता के श्री इवेंट ग्रुप द्वारा सायंकाल पश्चिम बंगाल का पारम्परिक धुनुची नृत्य ढाक के धुन पर एंव रlसा बैंड द्वारा भजनो की प्रस्तुति श्याम अग्रवाल के निर्देशन में की जाएगी| इस दो दिवसीय सतरंगी और भक्ति से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रम का समापन बनारस के पंडितों द्वारा भक्ति भावपूर्ण गंगा आरती से होगा जो सनातन धर्म और भारतीय सांस्कृतिक परंपरा का एक अभिन्न अंग है ।
समारोह समिती सभी कार्यक्रमों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है।