Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(22 सितम्बर 2023)। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए विभिन्न प्रवर्तन ऎजेसियों के जिला नोडल अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वयन एवं चुनावो में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की प्रभावी रणनीति तैयार करने तथा चुनाव अवधि में विभिन्न नोडल अधिकारियों द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टे्रट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ खुशाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डॉ. सतीश कुमार, वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय ने पीपीटी के माध्यम से सभी विभागीय नोडल अधिकारियों को निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ नियमित रूप से साप्ताहिक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुरारीलाल शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल, उपवन संरक्षक, बीएल नेहरा, आयकर, आबकारी, रेलवे, नारकोटिक्स, परिवहन तथा वाणिज्यिक कर विभाग एवं बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।