Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 की हुई शुरुआत, 60 दिवस तक चलेगा अभियान
जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने किया पोस्टर विमोचन
झुंझुनूं (26 सितम्बर 2024)। टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 की शुरुआत गुरूवार को पोस्टर विमोचन के साथ की गई। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में स्टेरिंग केमटी की बैठक गुरूवार को आयोजित की गई जिसमें कैंपेन की 60 दिवसीय कार्य योजना की तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर रामवतार मीणा ने कमेटी के सदस्यों से कैंपेन में स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी राजकीय कार्यालयों में 9 सूचीकांकों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर मीणा ने अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने और तंबाकू उत्पादों को छुड़वाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।इस अवसर डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा द्वारा तैयार किए गए नए पोस्टर का विमोचन किया। बैठक में सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने कार्ययोजना पर चर्चा की। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल ने कैंपेन की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एडीएम अजय कुमार आर्य, डीडी आईसीडीएस विजेंद्र राठौड़, एडीओ प्रमोद आबूसरिया, डीपीओ डॉ विक्रम सिंह, डीपीओ डॉ ऋतु शेखावत, डीपीसी संजीव महला, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा मौजूद रहे।