Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (30 जनवरी 2025)। राजस्थान जन आधार प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन विकास अध्ययन संस्थान, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में हुआ।
27 जनवरी से प्रारंभ हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रभारियों (संयुक्त निदेशक एवं उपनिदेशक, सांख्यिकी विभाग) तथा कार्मिकों को जन आधार योजना से संबंधित वर्तमान कार्यों एवं नवाचारों से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण के बाद ये सभी जिला प्रभारी व कार्मिक अब मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने-अपने जिलों में ब्लॉक स्तरीय सांख्यिकी अधिकारियों व कार्मिकों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण देंगे। जिससे जन आधार क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से स्थानीय स्तर पर ही संभव हो सके।
कार्यक्रम में राजस्थान जन आधार प्राधिकरण प्राधिकरण के निदेशक निर्मल कुमार सेठी तथा संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप के द्वारा मास्टर ट्रेनर को आमजन की जन आधार संबंधी समस्याओं का निर्बाध एवं समयबद्ध रूप से समाधान करने के लिए मार्गदर्शित किया गया।