Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

उपभोक्ता अधिकार के लिए दौड़े युवाओं ने एक सुर में कहा- मतदान करेंगे और हर वस्तु का बिल लेंगे

जिला कलक्टर डॉ खुशाल और उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने दिखाई हरी झंडी

झुंझुनूं, (14 सितंबर 2023)। कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित शहीद करणीराम-रामदेव पार्क में गुरुवार सुबह सैंकड़ों युवाओं ने एक स्वर में कहा कि वे कोई भी वस्तु खरीदने पर बिल अवश्य लेंगे और जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए हरेक अवसर पर मतदान करेंगे।
ये युवा मिशन 2030 के तहत उपभोक्ता जागरुकता के लिए उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से आयोजित दौड़ में हिस्सा लेने के लिए एकत्रित हुए थे। दौड़ को जिला कलक्टर डॉ खुशाल, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील, शिक्षाविद् डॉ घासीराम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जहां युवाओं को संबोधित करते हुए स्वीप कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए 18 वर्ष उम्र होते ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया, वहीं उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने उपभोक्ता अधिकारों और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि युवा कोई भी वस्तु या सेवा का क्रय करते समय बिल अवश्य लेवें और अपने आस-पास के नागरिकों को जागरूक करने वाले कंज्यूमर वॉयस में भागीदारी निभाये। शिक्षाविद डॉ घासीराम वर्मा ने भी युवाओं को जीवन में उन्नति करने, देश सेवा करने, उपभोक्ता अधिकारों के लिए जागरुक करने और मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सीओ स्काउट महेश कालावत ने किया।
कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने बताया कि उपभोक्ता जागरूक दौड़ में युवाओं, छात्र-छात्राएं और स्काउट्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया। ये दौड़ शहीद करणीराम-रामदेव प्रतिमा स्थल से शुरू होकर परमवीर पीरूसिंह सर्किल होते हुए
शहीद स्मारक पार्क तक आयोजित हुई, जहां सभी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उपभोक्ता जागरूक दोड़ में शामिल हुए सभी युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं स्काउट-गाइड को प्रमाण पत्र वितरित किए गये।
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, विक्रम सिंह, समाजसेवी विजयगोपाल मोटसरा, सत्यदेव दड़ीया, प्रवर्तन अधिकारी अनामिका, विकास महला, प्रवर्तन निरीक्षण कमल मीणा, अनुराग बेरवाल, सूचना सहायक हेमंत, रविंद्र, जिला उपभोक्ता आयोग के अमित शर्मा समेत अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.