Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

यमुना जल समझौते को लेकर जिला कलेक्टर झुंझुनूं के सामने 16 वें दिन भी धरना जारी रहा

झुंझुनूं, (6 मार्च 2024)। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों की मांगों एवं यमुना जल समझौते को लेकर जिला कलेक्टर झुंझुनूं के सामने दिया जा रहा धरना आज लगातार 16 वें दिन भी सहदेव कस्वा की अध्यक्षता में जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यमुना जल प्रकरण में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार द्वारा स्टेटस रिपोर्ट पेश नहीं करना दर्शाता है कि एमओयू को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, फिर भी राज्य के मुख्यमंत्री यमुना जल लाने को लेकर धन्यवाद सभाएं आयोजित कर जिले की जनता में भ्रम फैलाया गया है। भाजपा सरकार आने वाले लोकसभा चुनावों में लाभ उठाने के लिए नहर के पानी को लेकर झुठा प्रचार कर रही है, जिसके विरोध में जिले की जनता धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट कर रही है तथा आम जनता को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। जनता के बीच जनजागरण अभियान तेज किया जाएगा, आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के सही स्थिति स्पष्ट की जाएगी। धरने पर शहीद भगतसिंह विचार मंच के संयोजक बजरंग लाल एडवोकेट, कै शुभकरण महला,कै मोहनलाल, सहदेव कस्वा, धर्मपाल सिंह डारा,घासी राम सोऊ, जगमोहन एडवोकेट, जाफर अली एडवोकेट, रामनिवास कस्वा, सुनील कुमार राठी, रवि कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.