Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

सिवाना के वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण में देरी की जांच करवाकर शीघ्र कार्य पूरा करवाया जाएगा – उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा

जयपुर, (29 जुलाई 2024)। उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने सोमवार को राज्य विधान सभा में कहा कि सिवाना विधान सभा क्षेत्र के वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण में देरी की जांच करवाकर जल्द से जल्द कार्य पूरा करवाया जाएगा।

डॉ. बैरवा शून्यकाल में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल द्वारा इस सम्बन्ध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से इस सम्बन्ध में उठाये गए मामले का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि राजकीय महावि‌द्यालय सिवाना के भवन निर्माण कार्य को आरम्भ करने की तिथि 13 जुलाई, 2019 व कार्य पूर्ण करने की तिथि 12 जून, 2020 निर्धारित की गई थी।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि उक्त कार्य का प्रथम रनिंग बिल भुगतान हेतु अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय में प्रस्तुत किया गया परन्तु कोरोना महामारी के कारण राज्य व देश में लॉकडाउन लगने के कारण कार्य लगभग 05 माह तक बन्द कर दिया गया था। बाद में बजट सीमा प्राप्त नहीं होने के कारण संवेदक को किये गये कार्य का भुगतान नहीं किया जा सका। प्रथम रनिंग बिल का भुगतान मार्च, 2021 में किया गया। उन्होंने बताया कि भुगतान विलम्ब से होने के कारण निर्माण कार्य की प्रगति प्रभावित हुई। वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के कारण संवेदक द्वारा उक्त कार्य को बन्द कर दिया गया था। कोरोना महामारी खत्म होने के उपरान्त संवेदक द्वारा राजकीय महाविद्यालय सिवाना के भवन का ढांचा निर्माण का कार्य पूर्ण कर दिया था तथा फिनिशिंग का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण कर दिया गया था।

डॉ. बैरवा ने बताया कि शेष रहे कार्य को पूर्ण करवाने के लिए संवेदक को समय-समय पर अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किये गए एवं संबंधित सहायक अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ता द्वारा कई बार मौखिक रुप से अवगत कराया गया। इसके बावजूद संवेदक ओम प्रकाश केडिया द्वारा कार्य समय पर पूर्ण नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि संवेदक द्वारा जून, 2023 से उक्त निर्माण कार्य को पूर्णतया बन्द कर दिया गया, जिसके बाद अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संवेदक के विरुद्ध आरटीपीपी नियम व अनुबंध की धाराओं के तहत कार्यवाही करने की अनुशंषा कर दी गई थी।

 उप मुख्यमंत्री ने बताया कि नोटिस के बाद हाल ही में संवेदक द्वारा पुनः कार्य आरम्भ कर दिया गया है तथा आवश्यकतानुसार मेटेरियल का संग्रहण साइट पर कर दिया है। वर्तमान में कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.