Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

लायन्स क्लब झुंझुनू का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

झुंझुनूं (3 जुलाई 2024)। लायन्स क्लब झुंझनूं की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी वर्ष 2024-25 का शपथ ग्रहण समारोह बगड़ रोड़ स्थित पंसारी लायन्स हास्पिटल में बुधवार रात्रि 7 बजे मुख्य अतिथि एमजेएफ ला.श्रवण केजड़ीवाल एवं क्लब संरक्षक एमजेएफ ला.एस.एन.शर्मा के सानिध्य में उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड द्वारा सभा प्रारम्भ की घोषणा के पश्चात ध्वज वन्दना तथा विश्व शांति हेतु मौन प्रार्थना की गई। सभी का शब्दों से स्वागत क्लब अध्यक्ष ने किया तथा क्लब सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़ ने क्लब की वर्षभर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। मंच पर स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास, जोन चेयरमैन डाक्टर एनएस नरूका एवं कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लॉयन डाक्टर डीएन तुलस्यान भी मंचस्थ थे।

पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ ला.श्रवण केजड़ीवाल द्वारा लायन्स क्लब झुंझनूं के नवनिर्वाचित क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष लायन डॉ.बबीता कुमावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, निवर्तमान अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, पूर्व गवर्नर एमजेएफ लॉयन एस. के. केजड़ीवाल, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत, अध्यक्षीय सलाहकार लायन पी.एल. हलवाई एवं एमजेएफ लॉयन नरेन्द्र व्यास, उपाध्यक्ष प्रथम लायन डॉ. देवेन्द्र शेखावत, उपाध्यक्ष द्वितिय लायन एमजेएफ लायन योगेश खंडेलिया , उपाध्यक्ष तृतीय लायन शिवकुमार जांगिड़, सचिव लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, सह सचिव एमजेएफ लायन रघुनाथ प्रसाद पौद्वार, संयुक्त कोषाध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉ.मनोज सिंह टीकेएन, लायन टेमर लायन मुबारिक अली पठान, टेल ट्विस्टर महिपाल सिंह, डायरेक्टर लायन डॉ. एन.एस.नरूका, भागीरथ प्रसाद जांगिड़, लायन अशोक सोनी, लायन रतनलाल शर्मा, लायन श्रीमती शकुन्तला पुरोहित, लॉयन कैलाश चन्द्र सिंघानिया, लॉयन विश्वनाथ सोनी, लायन रामचन्द्र मोदी, लायन सीए पवन केडिया, श्याम सुन्दर जालान, चेयरमैन मेम्बरशिप ग्रोथ कमैटी लायन ओमप्रकाश जांगिड़, सदस्य मेंबर ग्रोथ कमेटी लायन सुरेश मोदी एवं लायन उत्तम तुलस्यान, ग्रेटर कमेटी में लायन एमजेएफ एस.एस.डालमिया, लायन विनोद सिंघानिया, लायन एमजेएफ राजेश गुप्ता, लायन सुरेंद्र केडिया, एमजेएफ लॉयन डॉक्टर उमर कुरैशी, लायन एम.डी.चोपदार, लायन विनिता शर्मा, लायन सुभाष प्रजापत, लायन बाबुलाल सोनी, ओमप्रकाश मूण्ड, प्रहलाद अग्रवाल, शरीफ पठान एवं पीआरओ एमजेएफ लायन डॉ. डीएन तुलस्यान सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को लायन्स क्लब के बारे उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाते हुए शपथ ग्रहण करवाई।
कार्यक्रम का कुशल संचालन लॉयन परमेश्वर हलवाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे पूर्व क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन स्व.डॉ.जे.सी.जैन के बनाये आदर्शो पर चलते हुए क्लब के सभी सदस्यों को टीम भावना के साथ लेकर लायन्स क्लब झुंझुनू को सेवा कार्यो में और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का भरपूर प्रयास करेगें। उन्होने क्लब द्वारा उनमें व्यक्त किये गये विश्वास के लिए भी सभी का आभार प्रकट किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ बबीता कुमावत ने लायन सदस्यों के जन्मदिवस एवं विवाह वर्षगांठ पर उन्हें गमले में लगा हुआ पौधा भेंट करने की परंपरा शुरू की तथा अपनी ओर से सेवा गतिविधियों के लिए क्लब को 51 हजार रुपए राशि भेंट करने की घोषणा की जिसका सभी ने हर्ष व्यक्त कर स्वागत किया।

क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी वर्ष 2024-25 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। सभा में अनेक क्लब सदस्यों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाकर स्व.डॉ.जे.सी.जैन को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए लायन्स क्लब झुंझुनू को और ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रण लिया।

इस अवसर पर 30 जून को जयपुर में प्रांत पाल एमजेएफ लायन ओपी गग्गड के नेतृत्व प्रांत के पुरस्कार वितरण समारोह में प्राप्त क्लब एवं सदस्यों को प्राप्त अवार्ड तथा एमजेएफ बने नये सदस्यों को ट्राफी एवं पीन भेंट की गई।
निवर्तमान अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़ को उनके जन्मदिवस एवं जॉन चेयरपर्सन बनने पर बधाई देते हुए उनका विशेष सम्मान किया गया एवं उनके द्वारा वर्ष भर क्लब गतिविधियों में सहयोग देने वाले अनेक सदस्यों का उन्होंने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.