Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

विधानसभा क्षेत्र कपासन में नवीन सहायक अभियंता कार्यालय खोलने के लिए सर्वे करवाया जाएगा – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

जयपुर, (24 जुलाई 2024)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र कपासन में कार्य भार का सर्वे कर नया सहायक अभियंता कार्यालय खोलने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कपासन, भोपालसागर एवं भदेसर में पहले से 3 सहायक अभियंता कार्यालय स्थापित है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3  लाख जनसंख्या पर औसतन 2 सहायक अभियंता कार्यालय होते हैं।

इससे पहले विधायक अर्जुनलाल जीनगर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कार्य/पेयजल योजनाओं के संचालन एवं संधारण हेतु आवश्यकतानुसार विभागीय सहायक अभियंता कार्यालय खोले जाने का निर्णय किया जाता है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कपासन के अंतर्गत पंचायत समिति भोपालसागर, कपासन व राशमी के समस्त 278 ग्राम एवं भदेसर पंचायत समिति के 71 ग्रामों सहित कुल 349 ग्राम सम्मिलित है। यह कार्य क्षेत्र विभाग के 3 सहायक अभियंता कार्यालयों (कपासन, भोपालसागर एवं भदेसर) के अंतर्गत विभाजित है। सहायक अभियंता कपासन कार्यालय के अंतर्गत कपासन व राशमी के 195 ग्राम है जिसके लिए 2 कनिष्ठ अभियंता कार्यरत है, जिनका मुख्यालय कपासन व राशमी है, जिनके अंतर्गत क्रमशः 108 एवं 87 ग्राम सम्मिलित है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था के तहत राशमी उपखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामों की पेयजल व्यवस्था विभाग के वर्तमान में कार्यरत उपखण्डों द्वारा संधारित की जा रही है। वर्तमान में राशमी मुख्यालय पर नवीन सहायक अभियंता कार्यालय खोलना विचाराधीन नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.