Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

साक्षरता पुस्तकालयों को बनाएं स्मार्ट- डॉ. खुशाल

झुंझुनूं,। जिले में चल रहे नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा करने के लिए जिला निष्पाद समिति (साक्षरता) की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने साक्षरता विभाग द्वारा जिले के विद्यालयों में चलाये जा रहे महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालयों को स्मार्ट पुस्तकालय बनाने के निर्देश प्रदान किए। इसके लिए ‘बुक डोनेट ड्राईव’ अभियान चलाकर पुस्तकालयों में पुस्तकें उपलब्ध कराने, पुस्तकालय कक्ष के बाहर एवं विद्यालय भवन के बाहर पुस्तकालय के नाम के साईन बोर्ड लगवाने, ग्राम स्तर तक उक्त पुस्तकालयों का प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश प्रदान किए, ताकि न केवल नवसाक्षरों को बल्कि उस ग्राम के लोगों को पुस्तकें पढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके। साक्षरता विभाग द्वारा जिला कारागृह में जन सहयोग से चलाए जा रहे पुस्तकालय की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि जिले के महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालयों के लिए भी पुस्तकें, कम्प्यूटर आदि साधन उपलब्ध करवाने हेतु भामाशाहों का सहयोग प्राप्त करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा ने सभी विभागों को साक्षरता से समन्वय कर इस कार्यक्रम से जुड़कर इच वन टीच वन की थीम पर कार्य करने की अपील की।

इससे पूर्व बैठक के प्रारम्भ में जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी कुलदीप खरबास ने कार्यक्रम का परिचय एवं प्रगति प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में उल्लास एप के माध्यम से असाक्षरों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का रजिस्टर्ड किया गया है तथा स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन, ऑफलाईन कक्ष माध्यम से शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है।

बैठक में लक्ष्यों के विरूद्ध कार्यक्रम की प्रगति, प्रशिक्षण कार्यक्रम, साक्षरकता कक्षा संचालन की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.