Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (17 सितंबर 2023)। रीको झुंझुनू केजरीवाल प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर में लघु उद्योग भारती झुंझुनू शाखा द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा जी एवं भारत माता की पूजा दीप प्रज्वलन, आरती एवं पुष्पांजलि के साथ पंडित संतोष कौशल के आचार्यत्व में विधि विधान के साथ की गई इससे पूर्व हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे रीको के एआरएम मोहित सिंघल, आयोजक एवं उद्योगपति हितेश पवन केजडीवाल तथा श्रमिक रमेश शर्मा का अभिनंदन दुपट्टा औढाकर संस्था की ओर से किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रीको के एआरएम मोहित सिंघल, लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनू अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, कोषाध्यक्ष संजय टीबड़ा, पूर्व अध्यक्ष नेमी अग्रवाल, हितेश पवन केजडीवाल, डॉ डीएन तूलस्यान, आनंद टीबड़ा, विपिन राणासरिया, दीपक ढंढारिया, अनिल गुप्ता भौड़कीवाला, आशीष अग्रवाल चुडैलावाला, मुकेश गुप्ता चिड़ावावाला, राजेश टेकड़ीवाल, संदीप कुमावत एवं महेश सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति एवं उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक उपस्थित थे।