Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री नेे की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
घोषणाओं के बकाया कार्यों की मांगी रिपोर्ट
जयपुर 26 नवम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को प्रातः अम्बेडकर भवन स्थित निदेशालय में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बजट घोषणाओं, जन घोषणा पत्र और मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधूरे-बकाया कायोर्ं की तथ्यात्मक रिपोर्ट अधिकारियों को शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्दश दिए।
श्री जूली ने विभिन्न योजनाओं के बारे में पावर पाइंट प्रेजेंटेशन देखा और एक-एक योजना की बारीकी से वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
केबिनेट मंत्री ने राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं में पेंशनर्स की संख्या में बढ़ोतरी और पेंशन का केन्द्रीयांश बढ़ाने की जरूरत बताते हुए इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं में अभी केन्द्र द्वारा वर्ष 2012 में निर्धारित की गई संख्या मात्र 11 लाख 35 हजार के लिए ही केन्द्रीय राशि उपलब्ध कराई जाती है।
श्री जूली ने कोविड पीड़ितों को राहत संबंधी कार्य में कुछ जिलों में आवेदन लंबित रहने पर चिन्ता जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानवीय दृृष्टिकोण अपनाते हुए अतिशीघ्र इन आवेदनों का निस्तारण करते हुए पीड़ितों को राहत प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि अभी विभाग द्वारा करीब 14 हजार अनाथ बच्चों तथा विधवाओं को कोरोना सहायता दी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनवाने में दिव्यांगजन को फिंगर प्रिंट तथा आइरिस प्रिंट न होने के कारण आने वाली दिक्कतों का व्यवहारिक समाधान करने की भी जरूरत बताई। उन्होंने फील्ड में विभाग द्वारा संचालित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालयों को सुदृढ़ करने पर जोर दिया ताकि योजनाओं का लाभ निचले स्तर पर प्रभावी रूप से आमजन तक पंहुच सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने सम्बल ग्राम विकास योजना के तहत बनाये जा रहे अम्बेडकर भवनों के निर्माण संबंधी पूर्ण तथा अपूर्ण कार्यो का ब्यौरा मांगा। उन्होंने इस संबंध में स्वीकृत राशि और अब तक हुये व्यय के साथ ही निर्माण कार्य की फोटो भी तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में शासन सचिव डॉ. समित शर्मा और निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री ओ0पी0 बुनकर ने योजनाओं के बारे में विस्तृत प्रगति रिपोर्ट और भावी कार्य योजना प्रस्तुत की।
———-