Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक

69 गांवों में शत प्रतिशत व 47 गांवों में 90 प्रतिशत क्रियात्मक नल कनेक्शन

जयपुर, 29 नवम्बर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जयपुर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई। नेहरा ने संबंधित अधिकारियों से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन आदि पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में अधीक्षण अभीयन्ता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव आरसी मीना ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जयपुर जिले का औसतन कवरेज 33.60 प्रतिशत है। जयपुर जिले में चार ग्राम पंचायत भांकरी (पावटा), पोबाला (पावटा), कुडली (फागी) और मेंडवास (फागी) में 100 प्रतिशत क्रियात्मक नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिये गये है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 69 गांवों को भी 100 प्रतिशत क्रियात्मक नल कनेक्शन उपलब्ध कराये है। इसके साथ ही सैतालीस गांव ऎसे है जहां 90 प्रतिशत क्रियात्मक घरेलू नल कनेक्शन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये गये है। मिशन के तहत जयपुर जिले में 5 लाख 27 हजार 517 परिवारों में से 1 लाख 77 हजार 256 परिवारों को क्रियाशील नल कनेक्शन का लाभ दे दिया गया है।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत गठित कुल 2139 ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के गठन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। जिसमें से 157 ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा चुका हैै तथा अन्य ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का प्रशिक्षण प्रगतिरत है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत नियुक्त आईएसए टीम द्वारा भी ग्राम कार्य योजना सामुदायिक अंशदान आईसी गतिविधि आदि का कार्य भी अनवरत जारी है। जयपुर जिले में 36 ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन भी कराया जा चुका है एवं 40 गांवो का बेसलाइन सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डॉ. अशोक कुमार सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.