Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

8 आईपीएस समेत 66 अधिकारी व पुलिसकर्मी डीजीपी डिस्क से सम्मानित

जयपुर 29 नवम्बर। महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में 66 पुलिस एवं अन्य सेवाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क एवं रोल प्रदान कर सम्मानित किया।

महानिदेशक पुलिस ने सभी सम्मानित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और भविष्य में भी पूरी क्षमता से कार्य करने का आव्हान किया। उन्होंने कोरोना काल मे पुलिस कर्मियों द्वारा किये गए सकारात्मक कार्याे से आमजन में पुलिस की बनी बेहतर छवि को बनाये रखने का आग्रह किया। उन्होंने कोरोना के बारे में अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

श्री लाठर ने प्रदेश में शान्ति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर बल दिया। उन्होंने अपराधों को नियंत्रित करने के लिये पुलिस कर्मियों से सदैव मुस्तैद रहने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि महिलाओ के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के साथ ही अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें सजा दिलाये जाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

समारोह में आगमन पर पुलिस बेंड द्वारा डीजीपी को सलामी दी गई। अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ. रवि प्रकाश ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। अतिरिक्त महानिदेशक कार्मिक श्री अनिल पालीवाल ने स्वागत उदबोधन दिया और समापन पर आईजी एस परिमाला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री रवि प्रकाश ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान 8 आईपीएस, एक अतिरिक्त निदेशक प्रचार, एक उप निदेशक स्वास्थ्य, 10 आरपीएस, 2 निजी सचिव, 9 पुलिस निरीक्षक व कंपनी कमांडर, 3 उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर,, 2-2 मंत्रालयिककर्मी व हेड कांस्टेबल एवं 28 कांस्टेबल को डीजीपी प्रशस्ति पत्र व रॉल प्रदान किया गया।

8 आईपीएस को मिला डीजीपी डिस्क

एडिशनल डीजीपी पुनर्गठन एवं नियम संजीव कुमार नार्जारी, आईजी इंटेलीजेंस रूपिंदर सिंघ, डीआईजी कार्मिक गौरव श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर द्वितीय जयपुर हैदर अली जैदी, डीआईजी सीआईडी सीबी अनिल कुमार टॉक, एसपी जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल, एसपी कोटा शहर गौरव यादव (वर्तमान में सीआईडी सीबी जयपुर) एवं एसपी प्रशिक्षण पीटीसी जयपुर दौलतराम अटल।

10 आरपीएस हुए सम्मानित

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, ज्ञान चंद यादव, भरत लाल मीणा, सौरभ कोठारी, ललित किशोर एवं पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, रामानंद शर्मा, सूर्यवीर सिंह राठौड़, नरेंद्र कुमार व अमीर हसन।

जनसंपर्क व स्वास्थ्य सेवा के अधिकारी को मिला डीजीपी का सम्मान

अतिरिक्त निदेशक प्रचार पुलिस मुख्यालय श्री गोविंद पारीक एवं उप निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर सुनील पूनिया को डीजीपी का सम्मान दिया गया।

निजी सचिव व मंत्रालयिक सेवा के 4 को मिला सम्मान

अतिरिक्त निजी सचिव पुलिस मुख्यालय मुरारी लाल गुप्ता, डीजीपी के निजी सहायक बनवारी लाल शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अनुभाग प्रथम नेमीचंद शर्मा एवं सूचना सहायक एससीआरबी श्रीमती प्रकाश कंवर शेखावत।

9 पुलिस निरीक्षक एवं कंपनी कमांडर

पुलिस निरीक्षक धीरज वर्मा, कामरान खान, राम सिंह नाथावत, शिवदास मीणा, पूनम चौधरी, विक्रांत शर्मा एवं कंपनी कमांडर दीपक जोशी, सीताराम बुनकर एवं सुश्री वीना कुमारी।

3 उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर एवं 2 हेड कांस्टेबल

प्लाटून कमांडर मुकेश कुमार व उपनिरीक्षक रामकिशोर शर्मा एवं उपनिरीक्षक प्रोबेशनर विजय मीणा तथा हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद जाट व महावीर प्रसाद यादव।

28 कांस्टेबल एवं कॉन्स्टेबल चालक

अशोक सिंह, अशोक कुमार रावत, भागीरथ मीणा, भंवर लाल, भूपेंद्र कुमार, गुमान सिंह, हेमराज राजावत, हनुमान चौधरी, जितेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, लालाराम, मुकेश कुमार गुर्जर, मुनेश कुमार, महेंद्र कुमार, मही राम, महेश कुमार, नारायण लाल, नरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, प्रताप सिंह, राजेंद्र कुमार शर्मा, रामचंद्र, सुभाष चंद्र वर्मा, सुरेश कुमार यादव, सोमपाल सिंह, सुरेश चंद गुर्जर, सुरेश कुमार एवं उमेश चंद्र दीक्षित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.