Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अलवर में विद्युत जीएसएस सहित करीब 14 करोड रूपये राशि के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
जयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव परसा का बास (चांद पहाडी) में 33/11 केवी के विद्युत जीएसएस व बीजवाड नरूका व आसपास के गांवों में बनने वाली सडकों का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री जूली ने कहा कि परसा का बास (चांद पहाडी) क्षेत्र में करीब 3.25 करोड रूपये की लागत से बनने वाले 33/11 केवी का विद्युत सब स्टेशन बनने से क्षेत्र के आसपास के गांवों को निर्बाध एवं सुलभता के साथ विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र में कई नए जीएसएस खुलवा कर यहां के विद्युत तंत्र को सुदृढीकरण करने का कार्य किया जा रहा है इससे किसानों को बडे स्तर पर लाभ होगा।
उन्होंने करीब 11 करोड रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जिनमें ग्राम बीजवाड नरूका में सामुदायिक भवन व पशु औषधालय के भवन का शिलान्यास तथा वाटर कूलर का उद्घाटन किया । इसी प्रकार उन्होंने ग्राम बीजवाड नरूका से मोहम्मदपुर सडक, बीजवाड नरूका से मेहताब का वास सडक का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन हिम्मत सिंह चौधरी, सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मालाखेडा सीएचसी का किया निरीक्षण-
मंत्री जूली ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेडा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया कि आमजन व्यवस्थाओं को लेकर परेशान नहीं होवे इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखे। पर्ची काटने में अतिरिक्त स्टाफ लगाए ताकि मरीजों को अधिक देर लाइन में नहीं लगना पडे। चिकित्सालय में दवाओं की कमी ना रहे इसकी समयबद्ध रूप से व्यवस्था निरन्तर करवाए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय की स्वयं मॉनिटरिंग कर आवश्यकतानुसार कुर्सिया व कूलर आदि की व्यवस्था करावे।
मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह का शुभारम्भ-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर में मोती डूंगरी स्थित साइबर पुलिस थाना के सामने बने मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में सभी जिलों में मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह खोलने की घोषणा की थी जिसकी अनुपालना में आज इस पुनर्वास गृह का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि इस पुनर्वास गृह में बेघर, वृद्धजन, असहाय/निराश्रित व्यक्ति व कामकाजी महिलाओं को आवास व भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पुनर्वास गृह में रहने वाले सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य, भोजन, कपडे, मनोरंजन आदि की सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी। साथ ही स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण भी प्रदान किया जावेगा। मंत्री जूली ने पुनर्वास गृह का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बताया।