Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

“श्री हनुमान जन्मोत्सव 2025” हनुमान जयंती पर दो दिन होंगे धार्मिक कार्यक्रम

झुंझुनू,(15 मार्च 2025)। चूरू बाईपास स्थित श्री बंधे का बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम होंगे। ‘श्री हनुमान जन्मोत्सव’ कार्यक्रम के तहत पहले दिन 11 अप्रैल को भक्ति संगीत से ओत-प्रोत नृत्य नाटिका का कार्यक्रम होगा। वहीं 12 अप्रैल को मंदिर परिसर में रंगारंग मेले का आयोजन होगा। मंदिर ट्रस्ट की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बालाजी महोत्सव की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

मंदिर ट्रस्ट के श्री नरेशचंद्र गाडिया ने बताया कि भक्ति संगीत कार्यक्रम में बंटी तिलकधारी एंड पार्टी नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाएगा। इसके लिए बालाजी दरबार के सामने ग्राउंड में मंच एवं बैठक की व्यवस्था की जाएगी।

महोत्सव के तहत 12 अप्रैल को बाबा का रंगारंग मेला लगेगा। इस अवसर पर बालाजी के दरबार का नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा। दरबार में छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। मंदिर परिसर में फूलों की आकर्षक सजावट की जाएगी। सुजानगढ़ के डेकोरेटर द्वारा मंदिर के शिखरबंद और प्रांगण को रोशनी से जगमग किया जाएगा। रेवाड़ी के नामी कलाकारों द्वारा सजीव झांकियां सजाई जाएगी। मेला स्थल पर जोधपुर के प्रसिद्ध हवाई झूले और खाने-पीने की स्टाइल लगाई जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में सुरेंद्र राणासस्थिा, श्यामसुंदर गाडिया, विजय गाडिया, विनोद टीबडा, संपत गाडिया, संजय जगनानी, अतुल गाडिया, संदीप टीबड़ा, प्रमोद गाडिया, शशिकांत टीबड़ा, सुमित गाडिया, अनिल केडिया, मुकेश ढेढ़िया, सुधीर टीबड़ा, रामनिवास सोनी, मनोज व्यास, नीरज पुरोहित आदि शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.