Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्ट मूवी “मेरा हीरो” की शूटिंग हुई शुरू

"मेरा हीरो" फ़िल्म के माध्यम से शिक्षा संस्कारो की एक नई अलख जगाने का प्रयास किया जा रहा हैं :- डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी

झुंझुनूं || बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के सह-सयोंजक आकाश झुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्ट मूवी की शूटिंग डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी के निर्देशन में प्रारंभ हुई। डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं बैनर तले बन रही हिंदी शॉर्ट फ़िल्म “मेरा हीरो” के डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी ने बताया कि अभियान पर बन रही यह शार्ट मूवी समाज मे शिक्षा एवं संस्कारो की एक नई अलख जगाने का कार्य करेगी। आज युवा पीढ़ी संस्कारो के अभाव में एवं जल्दी प्रसिद्वि पाने के चक्कर मे गलत रास्ते चलकर अपना भविष्य खराब कर रही है उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए एवं समाज को एक नया संदेश देने के लिए हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। इस फ़िल्म में कलाकार शांतनु राज लवानिया, दलीप सीकरवाला, सिंगर कीर्ति बरार , योगेश वर्मा मोजास, चंद्रप्रकाश शर्मा , जय बरार आदि कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आयेगे। अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा ने बताया कि डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा “मेरा हीरो” फ़िल्म के माध्यम से समाज को एक नया संदेश देने का कार्य किया जा रहा हैं। वर्तमान समय मे देश की युवा पीढ़ी संस्कारो के अभाव में नशे, चोरी आदि जैसे अनेकों गलत रास्तों पर चलकर अपना पूरा भविष्य खराब कर रहीं हैं। मैं डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहूंगा कि उन्होंने समाज में फ़ैल रही ऐसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए एक सार्थक प्रयास किया हैं। शूटिंग के दौरान सभी कलाकारों को अभियान पर लिखित पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी, चंद्रप्रकाश शर्मा, सिंगर कीर्ति बरार, जय बरार बजावा, योगेश वर्मा, करौली से शांतनु राज लवानिया सहित आदि अन्य कलाकार उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.