Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
9 से 11 मार्च तक आयोजित होगा शेखावाटी उत्सव
कवि सम्मेलन, हैरिटेज वॉक, यू फनी बैंड की प्रस्तुति रहेगी शेखावाटी उत्सव में आकर्षण के केंद्र
सीकर, (01 मार्च 2024)। लक्षमनगढ में 9 से 11 मार्च 2024 तक तीन दिवसीय शेखावाटी उत्सव आयोजित होगा। उत्सव में कवि सम्मेलन, हेरिटेज वॉक, यू फनी बैंड की प्रस्तुति, शोभायात्रा, पारंपरिक खेलकूद, चित्रकला प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र होंगे।
सहायक निदेशक पर्यटन विभाग सीकर अनु शर्मा ने बताया कि शेखावाटी उत्सव के पहले दिन 9 मार्च को प्रात: 8 बजे से लोक कलाकारो शेखावाटी के प्रबुद्धजन, जन प्रतिनिधि, जिला प्रशासन के साथ मुरली मनोहर मन्दिर (डाकनिया मंदिर) से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक शोभायात्रा निकाली जाएगी ।उन्होंने बताया कि प्रातः 9:30 बजे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेलकूद कार्यक्रम ऊंट एवं घोड़ा नृत्य, साफा बांध, कबड्डी, तीन टाँग दौड़ व बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होंगी तथा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ही सायं 7 बजे से अरूण जैमिनी, संजय झाला, चिराग जैन, हिमांशु बवंडर, विवेक पारीक, सुमित्रा सरल सरीखे कलाकार कवि सम्मेलन में प्रस्तुतियां देंगे। सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा ने बताया कि शेखावाटी उत्सव के दूसरे दिन 10 मार्च 2024 को प्रातः 8:30 बजे से स्कूली बच्चों एवं लोक कलाकारों, शेखावाटी के प्रबुद्धजन, जन प्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ मुरली मनोहर मन्दिर (डाकनिया मंदिर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक हेरीटेज वॉक आयोजित होगी।उन्होंने बताया कि प्रातः 9 बजे से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ही पारम्परिक खेलकूद, चित्रकला प्रतियोगिता, मेहन्दी, रंगोली, दादा—पोता दौड़, रस्साकसी, वॉलीबॉल, मटका दौड प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा सायं 7 बजे से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ही सांस्कृतिक संध्या में यू फनी बैंड द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जाएगी
सहायक निदेशक शर्मा ने बताया कि शेखावाटी उत्सव के तीसरे दिन 11 मार्च 2024 को प्रातः 7 बजे योग और रन फोर हेल्थ प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा प्रातः 10 बजे पतंगबाजी एवं सायं 6 बजे चंग, ढप नृत्य के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। तीन दिवसीय शेखावाटी उत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को विभागवार जिम्मेदारी देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक निदेशक पर्यटन विभाग अनु शर्मा, सीकर एसडीएम जय कौशिक, लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार फारूक अली, डीएफओ रामावतार दूधवाल, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी आनंद भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।