Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(23 दिसंबर 2024)। श्री गोपाल गौशाला झुंझनू में सात गिर नस्ल की गाय एवं एक नंदी गुजरात भावनगर से 23 दिसंबर 2024 सोमवार को अपराह्न 3:00 बजे आ गया है। भावनगर से ट्रक पहुंचने पर श्री गोपाल गौशाला में अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, पीआरओ डॉ डीएन तुलस्यान एवं अनुपम शर्मा उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल ने बताया कि सात गिर नस्ल की गाय के गौभक्त दानदाताओं में इंद्र कुमार सीताराम मोदी दिल्ली, राजकुमार मोदी बीरगंज नेपाल, प्रदीप जालान सूरत, अरुण कुमार तुलस्यान अहमदाबाद, रामादेवी ओमप्रकाश केजडीवाल जयपुर, अशोक भीमसरिया एवं जुगल किशोर पवन कुमार मोदी झुंझुनू है। उन्होंने बताया कि अब श्री गोपाल गौशाला झुंझनू में पहले की तेरह गिर गाय के साथ अब की सात गिर गाय आने से गोवंश की संख्या 20 हो गई है।