Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के चौथे दिन हुए टीम इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले
आज अन्तिम दिन होंगे टीम इवेंट एवं इंडिविजुअल फाइनल मुकाबले , बुधवार को होगा प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह
झुंझुनूं । झुंझुनूं एकेडमी, विज़्डम सिटी के जीवेम् स्पोर्ट्स स्कूल ग्राउण्ड पर सीबीएसई की नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का भव्य समापन समारोह बुधवार दिनांक 13.12.2023 को आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए झुंझुनूं स्कूल निदेशक एवं चैम्पियनशिप संयोजक आकाश मोदी ने बताया कि कल आयोजित होने वाले समापन समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को सीबीएसई द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाऐंगे साथ ही विजेता खिलाड़ियों को झुंझुनूं एकेडमी स्कूल की तरफ से ट्रॉफी, मोमेंटो, प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने बताया कि पाँच दिन निर्बाध रूप से चलने वाली सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शहर वासियों का खासा रूझान देखने को मिला। बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने दिनभर मैचों का आनन्द उठाया झुंझुनूं जिले में पहली बार आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताओं से ने केवल झुंझुनूं का महत्व बढ़ा है बल्कि यहां के खिलाड़ियों में मन में भी उत्साह और उमंग का माहौल है। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जैसे जिले में इस तरह के आयोजनों से जिले का नाम सम्पूर्ण विश्व में होता है। उन्होंने आए हुए सभी खिलाड़ियों को अच्छा और बेहतर खेलने को कहा तथा सभी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
चौथे दिन तक प्राप्त परिणामों के अनुसार सेमीफाईनल टीम इवेंट के अंडर 14 छात्रा वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा, सिलिकॉन सिटी एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स एजुकेशन, बेंगलुरु तथा अंडर 14 छात्र वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा ,श्री राम सेंटेनियल स्कूल दयालबाग आगरा ने अपने मुकाबले जीते हैं तथा अभी तक शीर्ष पर हैं।
अंडर 17 छात्रा वर्ग में सोशल बलूनी देहरादून, डीपीएस फरीदाबाद तथा अंडर 17 छात्र वर्ग में जीआर इंटरनेशनल स्कूल नई दिल्ली, सुनीम सनसिटी वाराणसी ने अपने- अपने मुकाबले जीते हैं तथा अभी तक शीर्ष पर है।
अंडर 19 छात्रा वर्ग में सोशल बलूनी देहरादून, डीपीएस दक्षिण बेंगलुरु तथा अंडर 19 छात्र वर्ग में शिव नादर स्कूल गुड़गांव, अजमेरा मुकेश नेमीचंद भाई स्कूल इंदौर भी आज विजयी रहे तथा अभी तक शीर्ष पर है। आज इन सभी टीमों के शानदार रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। सभी टीमों में फाइनल में जाने के लिए गजब की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
आज बुधवार को टीम इवेंट के अंडर 14, 17 एवं 19 के बॉयज एण्ड गर्ल्स के फाइनल मैच खेले जाएंगे तथा इंडिविजुअल के सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले जाऐंगे।
डॉ. रविशंकर शर्मा
प्राचार्य झुंझुनूं एकेडमी