Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शो को अपने जीवन में उतारकर देश के विकास में बनें भागीदार – उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा
जयपुर, । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार को दूदू जिलें में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की उपस्थिति में ‘सुशासन दिवस’ मनाया गया। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प और सुशासन की शपथ ली।
उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कार्यक्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनी तथा देश के विकास में उनके योगदान के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आदर्श व्यक्ति का स्मरण आज पूरा देश कर रहा है, हम सब इनके जीवन से सुशासन एवं सेवा का संकल्प लें साथ ही इनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारकर देश के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जीवन, व्यक्तित्व, समाज सेवा, साहित्य एवं अन्य क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के विचारों का अनुसरण करते हुए सरकार योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समावेशिता के आधार पर कार्यों को मूर्त रूप दे तथा सभी कार्य पारदर्शिता के साथ करें। साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए निष्ठा से कार्य करें।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला, जिला स्तरीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहें।