Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (5 फरवरी 2024)। विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान के द्वितीय चरण में जिले में मंगलवार, 06 फरवरी से शहरी निकायों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि शहरी निकायों में मंगलवार से विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप आयोजित किए जाएंगे जिनमें केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उनका पंजीकरण भी किया जाएगा ।
यह रहेगा शिविर का कार्यक्रम –
6 फरवरी को नगर परिषद मुख्यालय व थ्री डॉट्स स्कूल झुंझुनू में, 7 फरवरी को शहीदान चौक व मेघवंशी बगीची झुंझुनू में, 8 फरवरी को पशु चिकित्सालय व स्वर्ण जयंती स्टेडियम झुंझुनू में, 9 फरवरी को नगर पालिका कार्यालय नवलगढ़ में, 10 फरवरी को सूर्य मंदिर ग्राउंड व पंचायत समिति नवलगढ़, 12 फरवरी को डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क वार्ड नंबर 11 मुकुंदगढ़ में, 13 फरवरी को मंडावा नगर पालिका में, 14 फरवरी को नगर पालिका बिसाऊ में, 15 फरवरी को नगर पालिका कार्यालय बगड़ में, 17 फरवरी को मनी देवी मोदी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुढ़ा गोड़़जी में, 19 फरवरी को डालमिया खेल ग्राउंड चिड़ावा में, 20 फरवरी को पंडित गणेश नारायण मंदिर चिड़ावा में, 21 फरवरी को रामलीला मैदान पिलानी में, 22 फरवरी को रामलीला मैदान विद्या विहार पिलानी में, 23 फरवरी को श्री पिरामल बृजलाल हाई स्कूल सूरजगढ़ में, 24 फरवरी को पुराना पंचायत भवन बुहाना रोड सिंघाना में आयोजित किए जाएंगे ।