Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का दूसरा दिन, मैन ड्रा के मुकाबले हुए शुरू

झुंझुनूं एकेडमी, विज्डम सिटी के जीवेम् स्पोर्ट्स स्कूल ग्राउंड पर राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दिन का आगाज मैन ड्रा के मुकाबलों से हुआ पांच दिन चलने वाली इस चैम्पियनशिप के दूसरे दिन अतिथि के रूप में नेतराम मघराज राजकीय बालिका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकुमार, आर आर मोरारका कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह, महर्षि दयानंद गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामस्वरूप जाखड़, मोतीलाल कॉलेज झुंझुन के प्राचार्य डॉ. आर एस निर्वाण प्राचार्य, टूर्नामेंट सहयोगी एवं समाजसेवी राकेश टेकरीवाल, व्याख्याता डॉ. प्रीतम सिंह एवं बंशीलाल शर्मा उपस्थित थे। जिनका स्वागत जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी एवं संघ संरक्षक कुरड़ाराम धींवा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर नेतराम मगराज राजकीय बालिका महाविदयालय के प्राचार्य डॉ. रामकुमार ने कहा कि, खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है तथा खिलाड़ियों में सद्भावना भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि, एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज के लिए स्वस्थ व्यक्तिव का होना आवश्यक है साथ ही इस तरह के आयोजनों से युवाओ में खेलो के प्रति रुझान बढ़ता है ।
आरआर मोरारका कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. मोदी को बधाई देते हुए उनके अथक प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर महर्षि दयानंद बालिका कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामस्वरूप जाखड़ ने कहा कि खेलों से एक तरफ आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा मिलता है वहीं दूसरी और युवाओं को अपने जीवन में प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए अपना ध्यान खेलों की तरफ लगाने का भी आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि इस पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में समूर्ण राजस्थान से आये 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ एवं चैम्पियनशिप ऑर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी डॉ. दिलीप मोदी ने बताया की देर रात तक चले मुकाबलों में आयु वर्ग 11 व 13 बॉयज -गर्ल्स में नॉकआउट बैसिस पर मैच खेले गए और दूसरे दिन के मुकाबलों में पहले और दूसरे राउंड के लिए मैन ड्रा के मुकाबलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
इस अवसर पर राज्य बैडमिंटन संघ सचिव के.के शर्मा,झुंझुनूं बैडमिंटन संघ सचिव मनिष कुमार, संघ उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राठौड़, झुंझुनूं एकेडमी निदेशक आकाश मोदी, प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, उप-प्राचार्या सरोज सिंह, चैम्पियनशिप प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, बैडमिंटन कोच नितेश वर्मा सहित सहित शहर के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक एवं सभी स्टाफ मेंबर्स उपस्थित थे।

डॉ. दिलीप मोदी
अध्यक्ष
जिला बैडमिंटन संघ,
झुंझुनूं

Leave A Reply

Your email address will not be published.