Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(12अक्टूबर 2023)। 11 अक्टूबर महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू एवं टीकेएन फायर सेफ्टी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका विद्यालय जेके मोदी में वीर डॉक्टर मनोज सिंह द्वारा स्कूल की छात्राओं को अग्नि से होने वाले हादसों के बारे में विस्तार से बताया तथा डेमो करके दिखाया गया। घर में सिलेंडर से होने वाले हादसों से कैसे बचा जा सकता है। बाहर कहीं भी किसी भी तरह कीआग हो उसे अपन केसे सुरक्षित बच सकते हैं तथा लोगों को बचा सकते हैं ।इसकी पूरी जानकारी डॉक्टर मनोज सिंह द्वारा बच्चों को विस्तार से दी गई तथा डेमो करके दिखाया गया ।
महावीर इंटरनेशनल ने यह बहुत बड़ा अभियान बच्चों की सुरक्षा के लिए स्टार्ट किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर सत्यदेव दडिया ने की और बालिकाओं को बताया ऐसे मोटिवेशन के कार्यक्रम के लिए महावीर इंटरनेशनल हमेशा आगे रहा है और रहेगा। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में MIF वीर नीतिन अग्रवाल, अपेक्स वीर जाकिर अली सिद्दीकी, संयोजक वीर डॉ मनोज सिंह टीकेएन, संस्था सचिव वीर पुष्कर जांगिड़ , डायरेक्टर वीर विनोद कुमार रोहिल्ला, वीर गोविंद कुमावत और विद्यालय के स्टाफ सुनीता कृष्णियॉं प्रधानाचार्य, व्याख्याता -अनीता जॉंगिड,शबनम खान ,कमला ,पंकज बुडानिया, सुनीता कुमारी,अंजू पूनियॉं ,रचना रोहिला,रचना चौधरी ,विजेन्द्र कुमार , व.अध्यापक -प्रताप सिंह ,सुधा पूनियॉं,प्रज्ञा,गायत्री,पूनम एवं श्वेता क.लि. ।व बच्चे उपस्थित थे।