Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चूरू, (16 अक्टूबर 2023)। विधानसभा आम चुनाव-2023 के मध्येनजर जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटनिर्ंग ऑफिसर सुजानगढ़ एसडीएम रमेश कुमार ने सोमवार को सुजानगढ़ पंचायत समिति सभागार में आयोजित विशेष बैठक में चुनाव कायोर्ं के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सहायक प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रिटर्निंग ऑफिसर रमेश कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित हो एवं चुनाव संबंधी सभी गतिविधियों पर सम्पूर्ण नजर रहे। प्रकोष्ठ प्रभारी सौंपे गए दायित्वों का सक्रियता से सजगता के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों का अधिकाधिक संचालन कर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही नए मतदाताओं के मतदान संबंधी संशयों का समाधान किया जाए।
इस अवसर पर उन्होंने सेक्टर ऑफिसर्स के कत्र्तव्य एवं उत्तरदायित्व, सी-विजिल, एसएसटी, वीवीटी, एफएसटी, यातायात, होम वोटिंग की प्रगति, ईवीएम प्रीपरेशन, स्वीप प्रकोष्ठ, मतदान दलों के प्रशिक्षण, लेखा प्रकोष्ठ, विडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस, नाम निर्देशन कार्य एवं प्रक्रिया तथा अभ्यर्थियों के आपराधिक रिकार्ड आदि कोई हो तो भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए वांछित सूचनाएं अद्यतन करते हुए समय पर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते सजगता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान बीदासर एसडीएम अनीता धेतरवाल, सुजानगढ़ बीडीओ जुगल किशोर, बीदासर विकास अधिकारी अभिषेक मीणा, सुजानगढ़ तहसीलदार कुलदीप भाटी, नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह चौहान, सामान्य प्रकोष्ठ से पुरुषोत्तम चौहान, डॉ सरदार सिंह रेवाड़, राजेन्द्र स्वामी, बाबूलाल, ईश्वर सिंह, लक्ष्मण पूनियां, बलदेव ढ़ाका, कुमार भारती रहित सहायक प्रभारी प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।