Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुन्झुनू, (1 अगस्त 2024)। अविविनिलि के अधीक्षण अभिंयता एम के टिबड़ा ने बताया कि पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत पूरे भारत वर्ष में एक करोड उपभोक्ताओं को लाभावित किया जाना निर्धारित है। इस क्रम में 2 अगस्त को वृत कार्यालय सभागार में सोलर केम्प आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मौके पर ही उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन करवा कर लाभान्वित किया जावेगा। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं जिले में 1400 घरेलू विधुत उपभोक्ताओं को प्रति माह लाभान्वित किया जायेगा । अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड झुंझुनूं द्वारा पहले आओ पहले पाओ को आधार पर सौलर रूफ टॉप कनेक्शन दिये जा रहे है। एक किलोवाट पर 30000 रूपये, दो किलोवाट, पर 60000 रूपये तथा तीन किलोवाट पर सौलर रूफ टॉप कनेक्शन पर अधिकतम 78000 रूपये सबसिडी पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत दी जा रही है। उपभोक्ता द्वारा सोलर कनेक्शन लेने पर सोलर प्लांट द्वारा प्रतिदिन प्रति किलोवाट 5 से 6 यूनिट का उत्पादन होता है।