Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (10 अगस्त 2023)। जिले में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का समापन गुरुवार को स्वर्ण जयंती खेल स्टेडियम झुंझुनू में किया गया। समापन कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति नगमा बानो मुख्य अतिथि रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा ने की। जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, विमला बेनीवाल एवं सीबीईओ महेंद्र जाखड़ विशिष्ट अतिथि रहे । समापन कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि 5 अगस्त से शुरू हुए ग्रामीण एवं शहरी खेल ओलंपिक का समापन आज हुआ है जिसमें विजेता टीम 1 सितंबर से जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। सभापति नगमा बानो ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों में टीम भावना का विकास होता है एवं उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि इन खेलों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फिट राजस्थान हिट राजस्थान का सपना साकार हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा ने खिलाड़ियों को खेल वालों से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने के एवं 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने खिलाड़ियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भी बताया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों से और अधिक मेहनत कर आगामी प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विजेता टीमों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जेके मोदी बालिका विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक राजवीर सांगवान ने किया। इस दौरान राकेश झाझड़िया,अजमत अली, बिमला बेनीवाल, कलस्टर प्रभारी शीशराम खीचड़, सुभाष, दिनेश मील, प्रधानाचार्य महेन्द्र बिजारणिया, सतपाल पूनिया, प्रवेश चौधरी, सुनील पूनिया, बलवान सिंह, प्रज्ञा, सुनीता बेनीवाल, अजीत बराला, लियाकत अली, रणवीर शेखावत, डॉ. नरेन्द्र शर्मा, रोशनलाल, सुरेन्द्र सिंह, अमित मेहारडा, शेरसिंह बराला, नीलम चौधरी, विनोद जांगिड़, संजय झाझडिया समारोह में उपस्थित रहे।