Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । राजस्व मंडल की ओर से ‘‘राजस्थान मिशन-2030 अभियान‘‘ के तहत महत्वपूर्ण सुझावों एवं चर्चा को लेकर हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) की राज्य स्तरीय कार्यशाला 13 सितम्बर को शाम 4 बजे राजस्व मंडल सभागार में आयोजित होगी। कार्यशाला की अध्यक्षता राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह करेंगे।
मंडल निबन्धक महावीर प्रसाद ने बताया कि कार्यशाला के दौरान राज्य में प्रचलित राजस्व अधिनियमों/नियमों में सुधार या नवीन प्रावधानों के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त करने के लिए राजस्व मंडल स्तर से आयोजित यह एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है। उन्होंने बताया कि इस दौरान अधिकारीगण, अधिवक्ता एवं आमजन से महत्वपूर्ण सुझाव-प्रस्ताव लिखित रूप में भी आमंत्रित किये गए हैं जो राजस्व मंडल को 13 सितम्बर तक भिजवाए जा सकते हैं। साथ ही कार्यशाला में उपस्थित होकर भी हितधारक अपने सुझाव रख सकेंगे।