Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय को मिलेगी विस्तारित भवन की सौगात
श्रम मंत्री के कर कमलों से होगा उद्घाटन , 11 सितंबर को सुबह 10 बजे होगा समारोह का आयोजन
जयपुर,। जयपुर के संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय में आमजन की सुविधा के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विस्तारित भवन बनकर तैयार है। श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई सोमवार, 11 सितंबर 2023 को सुबह 10 बजे इस विस्तारित भवन का लोकार्पण करेंगे।
संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त आसिफ शेख ने बताया कि कार्यालय में आमजन एवं हितधारकों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा था जिसके कारण लंबे समय से विस्तारित भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मंत्री विश्नोई के प्रयासों का ही नतीजा है कि कार्यालय के द्वितीय तल पर इस विस्तारित भवन का निर्माण संभव हो पाया।
उन्होंने बताया कि श्रम मंत्री सोमवार को शांति नगर, खातीपुरा रोड, एनबीसी के सामने स्थित संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय में इस विस्तारित भवन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे श्रम विभाग के अधिकारियों से चर्चा एवं राज्य सरकार द्वारा श्रमिक कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे।