Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर (17 जून 2024)। राजस्थान जूनियर बालिका रग्बी टीम आज जयपुर से पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना हो चुकी है। 9वी राष्ट्रीय स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 व 20 जून को पुणे के बालेवाडी स्टेडियम में आयोजित होगी। जिसमे राजस्थान की जूनियर बालिका टीम आज पुणे के लिए प्रस्थान हो चुकी है।
राजस्थान रग्बी संघ के कोषाध्यक्ष जितेश कुमार ने बताया की राजस्थान जूनियर बालिका रग्बी टीम को पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा, राजस्थान रग्बी संघ के चेयरमैन पंडित सुरेश मिश्रा, सचिव कुलदीप सिंह राजावत ने कीट वितरण कर रवाना किया। साथ ही राजस्थान जूनियर बालिका टीम इस प्रकार रहेगी – कप्तान मुस्कान पिपलोदा, उपकप्तान विजयश्री राठौड़, अनु चौधरी, तनु गुर्जर, वंशिका गोयल, प्रियंका रावत, अंजलि मेघवाल, महिमा मीणा, ममता, नेहा कुमावत, कोमल मीना, भावना राव टीम के प्रशिक्षक जितेश कुमार सहयोगी दशरथ सिंह मैनेजर सुनीता कुमावत होगी।
इस अवसर समस्त जिला रग्बी संघ के पदाधिकारियों ने टीम को विजय होने की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ टीम को रवाना किया।